[post-views]

इरफान खान को हुई ये बीमारी, रोकनी पड़ गई ‘द मिनिस्ट्री’ की शूटिंग

60

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को पीलिया हो गया है जिसके कारण उनके काम में बाधा आई है. इरफान को राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित सीरीज ‘द मिनिस्ट्री’ की शूटिंग के लिए पंजाब जाना था जिसके बाद उन्हे अपनी अगली फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का प्रमोशन भी करना था. लेकिन, अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, चिकित्सकों ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है. इरफान की टीम उनके कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने पर काम कर रही है ताकि किसी को इससे परेशानी ना हो.

इरफान अमेजन की प्राइम वीडियो सीरीज ‘द मिनस्ट्रिी’ में नजर आएंगे और फिर वह विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके बाद वह ‘हिंदी मीडियम-2’ पर काम शुरू करेंगे. बता दें कि सीक्वल फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट करेंगे. ‘हिंदी मीडियम’ में लीड रोल निभाने वाले इरफान खान इसके सीक्वल में भी नजर आएंगे.

फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के तहत किया जाएगा. ‘हिंदी मीडियम (2017)’ को बेस्ट फिल्म के फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. यही नहीं, इरफान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था.

Comments are closed.