[post-views]

बॉलिवुड में प्रवेश को तैयार यूलिया

58

रोमानियन मॉडल, टीवी अभिनेत्री और सिंगर यूलिया वंतूर बहुत जल्द बॉलिवुड में प्रवेश को तैयार हैं। अभिनेता सलमान खान की दोस्त यूलिया फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी, जिसे डायरेक्ट करेंगे प्रेम सोनी,

जिन्होंने साल 2009 में सलमान, करीना कपूर और सोहेल खान को लेकर ‘मैं और मिसेज खन्ना’ बनाई थी। इसके बाद उन्होंने प्रीति जिंटा को लेकर साल 2013 में ‘इश्क इन पैरिस’ भी बनाया था।

हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन खबर है कि यह सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसमें यूलिया पोलैंड की एक लड़की की भूमिका में होंगी।

भारत आने के बाद उसकी (यूलिया) जिंदगी इंडिया में आने के बाद अचानक जबरदस्त टर्न ले लेती है। फिल्म की शूटिंग पोलैंड के अलावा मथुरा और दिल्ली में होगी।

Comments are closed.