[post-views]

आर्टिकल 370 और 35ए हटने से कश्मीर में नए युग की शुरुआत : अजय यादव

94

बादशाहपुर, 12 अगस्त (अजय) : किसान मोर्चा बादशाहपुर मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता अजय यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत की है। इन धाराओं के हटने के बाद कश्मीर के नागरिकों को तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और एक देश, एक विधान का सपना साकार होगा। अजय यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के इस निर्णय से लोगों में अपार खुशी व्याप्त है। देश में जश्न मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के तमाम शीर्ष नेताओं को देश की जनता धन्यवाद दे रही है। अजय यादव ने कहा कि देश से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में भी यह निर्णय बहुत बड़ा सहयोगी सिद्ध होगा। धारा 370 की आड़ में वहां मौकापरस्त सरकारों ने लोगों का विभाजन करने के साथ आतंकवाद को बढ़ावा दिया और उसका खामियाजा जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरा देश भुगतता रहा। पहली बार भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश हित में इतना बड़ा साहसिक निर्णय लिया है।

फोटो: अजय यादव

 

Comments are closed.