[post-views]

औद्योगिक विकास के लिए वरदान साबित होगा बिलासपुर मानेसर कॉरिडोर : डॉ रामवीर

3,302

गुरुग्राम, 20 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के कार्यकारणी सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में यातायात व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए जिन विकास कार्यों को कराया है उनके माध्यम से औद्योगिक विकास का रास्ता भी साफ हो रहा है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से करोड़ों रुपए की लागत से दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बिलासपुर मानेसर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू है। यह एलिवेटेड कॉरिडोर मानेसर के साथ पूरे गुरुग्राम के औद्योगिक विकास के लिए वरदान साबित होगा। इसके साथ 950 करोड़ की लागत से रेवाड़ी आउटर बाईपास, 200 करोड़ की लागत से कपड़ीवास से भिवाड़ी रोड तक धारूहेड़ा बाईपास का निर्माण भी राव इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयास से कराया गया है। इन विकास कार्यों के माध्यम से भी गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिली है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए यातायात व्यवस्था का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है और राव इंद्रजीत सिंह ने इसी को दृष्टिगत रखते हुए गुरुग्राम में रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सड़कों और एलिवेटेड रोड के निर्माण को प्राथमिकता दी है जो वर्तमान के साथ भविष्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में विकास का इतिहास रचने का काम किया है। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने गुरुग्राम के विकास में सहयोग किया है। इन विकास कार्यों को लेकर जनता राव इंद्रजीत और भाजपा के पक्ष में है। इस चुनाव में गुरुग्राम से बीजेपी को भारी मतों से विजय मिलेगी।

Comments are closed.