[post-views]

बार्डर पर घुसपैठिया मारा गया, चीन निर्मित हथियार बरामद -जम्मू के गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

68

जम्मू । पाकिस्तानी बार्डर पर एक घुसपैठिया मारा गया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारुद बरामद किया गया। माना जा रहा है कि घुसपैठिया पाकिस्तान मूल का था।राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भारतीय सेना के साथ एक समन्वित प्रयास में जम्मू के एक गांव से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया जिन पर चीन निर्मित होने के निशान हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई है। इसमें बताया गया है कि मंगलवार को इस अभियान में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक मारा गया था।

डीआरआई द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जब्त किये गये हथियारों और विस्फोटकों में एक एके-56 राइफल, 15 हथगोले, 60 चक्र गोला-बारूद सहित अलग-अलग चीन के निशान वाले पांच पिस्तौल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के 12 डेटोनेटर और 234 चक्र गोला-बारूद शामिल है। यह हथियार और गोला-बारूद जम्मू में अखनूर क्षेत्र के गिगरियाल गांव में एक अग्रिम इलाके से बरामद किया गया।इसमें बताया गया है,‘‘हथियार और गोला-बारूद पर चीन में निर्मित होने के निशान हैं और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान से भारत में इसकी तस्करी की जा रही थी।’’

बयान में बताया गया है कि डीआरआई को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक विशेष स्थान पर 12 और 13 नवंबर की दरम्यानी रात में पाकिस्तान के तरफ से कुछ घुसपैठियों के भारत में घुसपैठ करने के प्रयास के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। इसमें बताया गया है कि डीआरआई ने यह विशेष सूचना स्थानीय भारतीय सेना की इकाई (15 पंजाब) के साथ साझा की और निर्दिष्ट स्थान पर कार्रवाई की गयी। उस रात निर्धारित समय पर कुछ गतिविधि महसूस होने पर भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठिए को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। एजेंसी ने बताया कि मुठभेड़ में घुसपैठिया मारा गया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
सुदामा/15 नवंबर2018

Comments are closed.