[post-views]

बॉश का मुनाफा पहली तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़ा

70

नई दिल्ली । वाहन कलपुर्जे बनाने वाली दिग्गज कंपनी बॉश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही में 42.42 प्रतिशत उछलकर 430.98 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लाभ 302.61 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन से आय 3,212.15 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 2,830.44 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने कहा कि एक जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने से 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में परिचालन से आय की तुलना पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के आंकड़े से नहीं जा सकती है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बिक्री में 21.7 प्रतिशत और निर्यात में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उसका वाहन समाधान (मोबिलिटी सॉल्यूशंस) कारोबार 20.5 प्रतिशत बढ़ा है।

ऊर्जा और बिजली उपकरण सहित अन्य कारोबारी क्षेत्र में 48.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान,उसका कुल खर्च 2498.16 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,677.89 करोड़ रुपए हो गया है। बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा

कि इस वर्ष वाहन उद्योग में कंपनी ने घरेलू और वैश्विक स्तर दोनों में महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने कहा कि हम पूंजीगत खर्च, शोध एवं विकास पर अधिक व्यय और नए बाजार स्थापित करने में निवेश करना जारी रखने वाले है।

Comments are closed.