[post-views]

मारुतिकुंज तक गुरुग्मन बस सेवा बहाली की जनता ने उठाई मांग

115

बादशाहपुर, 26 जुलाई (अजय) : हरियाणा सरकार की तरफ से गुरुग्राम शहर में चल रही गुरुग्मन बस सेवा मारुतीकुंज तक फिर से बहाल करने के लिए मारुतीकुंज सोसाइटी के लोगों तथा आस-पास में बसी हुई सेकड़ों कॉलोनियों के लोगों ने दोबारा शुरू करने की मांग उठाई है। उक्त विषय में राजेश महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूगमन बस सर्विस अब मारुतिकुंज तक नहीं आ रही हैं। यह ड्राइवर व कन्डक्टर की मर्जी पर भी निर्भर करता है। कोई अन्दर तक ला रहा है तो कोई बाहर मारुतिकुंज मोड पर ही सवारियों को उतारकर वापिस मोडकर हुड्डा सिटी सेंटर के लिए चल देते हैं। इस कारण से जनता को तो परेशानी हो ही रही है। जिससे बस का रूठ अपनी मर्जी से छोटा कर लेने से सरकार की कमाई भी घट रही है और गुरुग्मन बस सर्विस का घाटा बढ़ रहा है। कन्डक्टर और ड्राइवर यही चाहते है कि इन्कम घटने पर सरकार ये रूट बन्द कर दे। जानकारी के अनुसार एक बस में 25-30 सवारी थी, मगर बस कन्डक्टर ने किसी को भी टिकट नहीं दी। अगर ऐसा ही होता रहा तो यह रूट बन्द हो जाएगा। जिसके लिए सरकार और गुरुग्मन बस विभाग व् सरकार तथा जिला प्रशासन से निवेदन है कि इस और ध्यान देकर जनता-जनार्दन की समस्याओ का समाधान किया जाए। ऐसा बहाना बस चालक और परिचालक द्वारा लगाया जा सकता है कि पानी भरा है। बस कंडेक्टर यह कहते हुए नही लाते कि अंदर पानी भरा रहता है, अगर ऐसा है तो कार ऑटो और ट्रक अंदर तक केसे आ जाते है। फिर गुरुग्मन बसों को अन्दर तक आने में क्या परेशानी है। प्रशासन से अपील करते हुए इस रूठ के लोगों ने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन  इस समस्या का समाधान करके जनता-जनार्दन का भला करेंगे।

Comments are closed.