[post-views]

बिहार के बॉलर ने रणजी में किया कमाल, बिशनसिंह बेदी का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

60

रणजी ट्रॉफी में बिहार का सफर समाप्त हो गया. मणिपुर पर जीत के बावजूद बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी में आगे नहीं बढ़ सकी. ट्रॉफी के इस सत्र में बिहार के गेंदबाज आशुतोष अमन ने अपनी सफलता का ऐसा परचम लहराया कि पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गए. आशुतोष अमन ने इस रणजी सत्र में 68 विकेट लिए जो किसी भी रणजी सत्र में एक खिलाड़ी की तरफ से लिए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया जो इससे पहले  भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी  के नाम था.

बेदी ने साल 1974-75 में 64 विकेट हासिल किए थे. इसका रिकॉर्ड अब बिहार के गेंदबाज आशुतोष अमन ने तोड़ा. जी मीडिया से बातचीत में आशुतोष अमन ने कहा कि बिशन सिंह बेदी से तुलना नहीं की जा सकती लेकिन उहोंने बेदी को हमेशा फ़ॉलो किया. अमन ने इस सीजन की 14 पारियों में 6.48 के औसत से 68 विकेट लेकर 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. अमन से पहले यह रिकॉर्ड भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम था. बेदी ने साल 1974-75 में 64 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.