[post-views]

बीपीएल परिवारों को नव वर्ष में पीले राशन कार्ड का तोहफा सरहानीय कदम

4,522

हरियाणा सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के कल्याण में लगातार कार्य कर रही है। जिसको लेकर सरकार बड़ा कदम उठाते हुए नववर्ष में 28 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को पीले कार्ड देने का निर्णय लेकर हरियाणा प्रदेश में बड़ा कदम उठाया है। जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। गुरुग्राम निवासी उषा प्रियदर्शी, राकेश फाजिलपुर, सतीश नवादा, सुरेन्द्र गहलोत, जयवीर यादव, राजेश कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए यह सरहानीय कदम उठाते हुए उनकी अहम जरूरत को पूरा करने का कार्य किया है। जिसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है।

उन्होंने कहा कि सुशासन को आधार मान और सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग से व्यवस्था परिवर्तन करने में मुख्यमंत्री की योजना का प्रदेश के लोग स्वागत कर रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब प्रदेश के बीपीएल परिवारों को नव वर्ष में देने जा रहे नए पीले राशन कार्ड का तोहफा गरीब परिवारों के लिए मील का पत्थर शाबित होगा। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र एक अनूठी योजना है। परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय सहित हर सदस्य की सटीक जानकारी उपलब्ध है, जबकि आधार कार्ड में सिर्फ एक ही व्यक्ति की जानकारी होती थी। जिससे प्रदेश में गरीबों के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है। नये साल में पीले राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से करीब 28 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को दिए जाएंगे। इससे मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों द्वारा बीपीएल कार्ड के नाम पर हुई राजनीति को खत्म कर इस जटिल समस्या का समाधान करने की पहल की है।

Comments are closed.