[post-views]

बीपीएल में बेहतर कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे अशरफुल

59

ढ़ाका : बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलते नजर आयेंगे। इसमें बेहतर प्रदर्शन कर वह राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावा पेश करेंगे।

अशरफुल को चटगांव विकिंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें अगले वर्ष पांच जनवरी से शुरू हो रहे बीपीएल के छठे सीजन के लिए टीम ने अपने दल में शामिल कर लिया।

वर्ष 2013 में आइसीसी की भ्रष्ट्राचार विरोधी इकाई की जांच में अशरफुल को बीपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और उन्होंने अपने इस आरोप को स्वीकार भी कर लिया था।

इसके बाद आईसीसी आइसीसी ने उनपर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था जिसे बाद में घटाकर पांच साल कर दिया था। इस साल अगस्त में प्रतिबंध समाप्त होन के बाद से ही बीपीएल में जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद उनका लक्ष्य बांग्लादेश की टीम में वापसी है।

Comments are closed.