PBK News : बादशाहपुर त्यागी मोहल्ले में स्थित खुली चौपाल पर आयोजित आंगनबाड़ी कार्यक्रम में गर्भपात कराने वालों को सख्त संदेश देते हुए बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं का संदेश दिया गया। जहां मुख्यअतिथि नम्बरदार व जैलदार ने दीपप्रजलित करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुकेश जैलदार ने बढ़ते लिंगानुपात पर लोगों के बिच अहम बातें रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2017 तक 1 हजार लडक़ों पर 950 का लिंगानुपात का प्रतिशत है, जबकि पलवल व मेहन्द्रगढ़ में यह अनुपात 1200 के करीब है। मुकेश ने बोलते हुए कहा कि हमे इसी तरह नुक्कड़ कार्यक्रम व जागरूप संदेश देते हुए लोगों को बेटियों को बचाने तथा बेटियों को पढ़ाने का संदेश आगे बढ़ चढ़ कर देना होगा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर कांता रानी ने बढ़ते लिंगानुपात व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस मौके पर कांता रानी, मुकेश जैलदार, मुनेश त्यागी नम्बरदार, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश त्यागी, सुधीर त्यागी, दिनेश यादव, बलेश्वर त्यागी सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.