[post-views]

ब्राह्मणों व पूर्वांचल लोगों का गजे कबलाना को मिल रहा अपार समर्थन : संदीप

52

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा से विधायक चुनाव लड़ चुके गजे सिंह कबलाना को अब लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है उक्त बातें गजे सिंह कबलाना के समर्थक संदीप का कहना है उनका कहना है कि गुरुग्राम विधानसभा में गजे कबलाना लोगों से घर घर जाकर मिल रहे है जहां उन्हें पिछले कुछ दिनों में ब्राहमण तथा पूर्वांचल लोगों का काफी बड़ा समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि नगर निगम में पार्षद कार्यालय से लेकर विधायक चुनाव लड़ने तक गजे कबलाना ने लोगों के हितों में आवाज उठाते हुए 900 मीटर दायरे में लोगों के आशियाने बचाने को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी यही नही इन आशियानों में रहने वाले लोगों को जब बिजली के कनेक्शन नही मिले तो प्रशासनिक स्तर पर बड़ी लड़ाई लड़ते हुए लोगों को बिजली कनेक्शन दिलाने का बड़ा कार्य किया जिसके लिए गुरुग्राम विधानसभा तथा 900 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों ने गजे कबलाना का आभार जता रहे है

  संदीप ने बताया कि गजे कबलाना को ब्राह्मणों, पूर्वांचल सहित गुरुग्राम की 36 बरादरी का आपार समर्थन मिल रहा है जिसे देख आज गजे कबलाना गद गद नजर आ रहे है संदीप ने बताया कि इस तरह से लोगों के मिले समर्थन से उनके विधायक का सफर और आसन हो रहा है जिसके लिए गजे कबलाना ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए इस समर्थन तथा सहयोग को वह कभी भुला नही सकते यदि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र का नेर्त्तिव करने का उन्हें मौका मिलता है तो वह लोगों के भले में कोई भी कार्य करने में पीछे नही हटेगें

Comments are closed.