[post-views]

दिल्ली में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान भीड़ ने इंजीनियर को खदेड़ा, मौत

201

PBK NEWS | नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जफरपुर कलां इलाका में बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए एक अभियान के दौरान भीड़ द्वारा खदेड़े जाने के दौरान एक युवा इंजीनियर की मौत हो गई.

बीएसईएस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘पहले झुलझुली गांव में जांच टीम पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, जिससे उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा. जब टीम के सदस्य वापस लौट रहे थे तो बाइक पर सवार गुंडों ने उनका पीछा किया. इस भगदड़ में दल की कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए. उनमें से एक युवा इंजीनियर की बाद में गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई.’

बीएसईएस ने कहा कि बिजली चोरी रोकने में पहली बार कंपनी के किसी कर्मचारी की जान गई है. दिल्ली पुलिस के साथ होने के बावजूद यह दुखद घटना हुई. झुलझुली गांव में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है. उसकी जांच के लिए तीन दल वहां गए थे.

बयान में कहा गया, ‘हमला इतना भीषण था कि एक बार फिर दिल्ली पुलिस की मौजूदगी भीड़ को हमला करने से नहीं रोक सकी.’ बहरहाल, पुलिस ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के संदिग्ध मामले में इंजीनियर की मौत हुई

Comments are closed.