[post-views]

बीएसईएस ने नई प्रौद्योगिकी के लिए फिनलैंड के साथ किया करार

68

मुंबई । बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) बीएसईएस ने सोमवार को भारत में बिजली वितरण क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी लाने के लिए फिनलैंड की सरकारी कंपनी बिजनेस फिनलैंड के साथ एक करार करने की घोषणा की। डिस्कॉम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बीएसईएस ने फिनलैंड की सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं,

जिसके तहत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल करने के साथ-साथ अनुसंधान व सूचना साझा का प्रावधान शामिल है।
कंपनी ने कहा, ‘सहयोगी वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड द्वारा हस्ताक्षर किए गए तीन साल के एमओयू के जरिए समान लक्ष्य हासिल किया जाएगा और संयुक्त अध्ययन करनवाने के लिए सहयोग के अवसरों की तलाश की जाएगी।

इसके साथ-साथ सूचना साझेदारी, परामर्श और भविष्य में बिजली वितरण के स्तर पर उभरने वाली प्रौद्योगिकी के लिए अनुसंधान कार्य इसमें शामिल होंगे।’

बीएसईएस ने कहा, ‘सहयोग के कुछ क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऊर्जा संग्रहण प्रणाली, बिजली चालित वाहन और स्माट ग्रिड परियोजनाओं पर ध्यान ध्यान दिया जाएगा। फिनलैंड दूतावास में बीवाईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. कुमार और कमर्शियल काउंसिलर जुक्का होल्लपा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Comments are closed.