रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने चार नए ब्राडबैंड प्लान पेश किए हैं. कंपनी के इन प्लान में यूजर को 20 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी. बीएसएनएल के नए प्लान 99 रुपये से शुरू होकर 399 रुपये तक है. इनमें हर महीने 45 GB से लेकर 600 GB तक डाटा मिलता है. सबसे कम कीमत वाले 99 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है.
जियो फाइबर ब्राडबैंड की भी चर्चा
बीएसएनएल ने नए प्लान ऐसे समय में पेश किए हैं जब चर्चा है कि जियो की तरफ से फाइबर ब्राडबैंड सर्विस शुरू की जाएगी, इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी. इसमें 1000 रुपये से भी कम में जियो टीवी एक्सेस, अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दिए जाने की भी खबर है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के नए प्लान को बीबीजी यूएलडी कॉम्बो ब्रॉडबैंड (BBG ULD Combo broadband) प्लान कहा जा रहा है.
Comments are closed.