[post-views]

बसपा-इनेलो गठबंधन व राव इंद्रजीत की पलटी बदलेगी प्रदेश की राजनीति !

73

गुड़गांव/बादशाहपुर (अजय) : आम चुनावों से पहले व हरियाणा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पूर्व हरियाणा प्रदेश की राजनीति में उठापटक होने की गड़गड़ाहट शुरू हो चुकी है। हरियाणा प्रदेश में इनेलो व बसपा के गठबंधन से प्रदेश के जाट व दलित वोट बैंक पर भाजपा को बड़ा झटका लगने की संभावना है। वही भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की राजनीतिक गलियारों में पलटी मारने की खबरों से भी प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव आने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। जाट बेल्ट में एंट्री को लेकर राव इंद्रजीत के कई दावों पर राजनीतिक गुरु अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह से उलटने का दावा कर रहे हैं। वही 15 जुलाई को झज्जर में होने वाली रैली में राव इंद्रजीत कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते है। सूत्रों की माने तो बसपा इनेलो गठबंधन के बाद इनेलो के साथ राव इंद्रजीत के मधुर संबंध शुरू से होने की बातें सामने आती रही है। यदि राव इंद्रजीत भाजपा से पलटी मार अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर इनेलो-बसपा को समर्थन देते हैं तो प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसका खामियाजा पूरी तरह से भाजपा को उठाना पड़ सकता है। राजनीतिक गुरुओ का कहना है कि दक्षिण हरियाणा में राव इंद्रजीत अपनी अहम पहचान रखते हैं जोकि लगभग 15 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालने में सक्षम माने जाते है। जिसके बूते प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से गर्म नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर राव इंद्रजीत द्वारा पार्टी बनाने की खबरें भी जोर शोर से वायरल हो रही है नीचे देखे

राव इंद्रजीत का राजनीतिक सफर :
राव इंद्रजीत का जन्म :. 11 फरवरी 1950, रामपुरा जिला रेवाड़ी हरियाणा ।

पहली राजनीतिक पारी : जाटूसाना विधानसभा 1977 में विधायक बने (विशाल हारियाणा पार्टी)।

हरियाणा इंसाफ मंच का गठन : मार्च 2013 ।

राजनीतिक परिवार : पिता राव बिरेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री 1967, पूर्व केंद्रीय मंत्री 1984।

किस पार्टी से कब बने सांसद व मंत्री : 4 बार सांसद रहते हुए 2 बार केंद्रीय राज्य मंत्री, 4 बार विधायक रहते हुए 2 बार मंत्री बने।

बड़ी उप्लब्दि : दुनिया की तीसरी और हिंदुस्तान की पहली डिफेंस यूनिवर्सटी गुरुग्राम में बनवाई।

कितनी सीटों पर डाल सकते है प्रभाव : 15 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर ।

छोटी सरकारें बनाने में रही अहम भूमिका :
केंद्र की राजनीति के अलावा जिला परिषद पंचायत समिति तथा नगर निगम की छोटी सरकारे बनाने में भी राव इंद्रजीत की अहम भूमिका शुरू से ही रही है, हालाकि भाजपा के पार्षद होने के बावजूद पार्टी लाइन से हट कर कांग्रेस समर्थक पार्षद को सीनियर डिप्टी मेयर बनवाने के भी आरोप लगाए गए यही नहीं हाल ही में गुरुग्राम नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर बनाने को लेकर भी राव इंद्रजीत व भाजपा कर प्रदेश मंत्रियों के बीच की रस्साकशी साफ तौर पर उभर कर सामने आ चुकी है, हालांकि पार्टी के पार्षदों के होने के बावजूद भी नगर निगम के मेयर बनाने में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था जिसकी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भी भेजी गई थी।
News feed back : pbknews1@gmail.com
Call & Whats app : 9211510857 

Comments are closed.