[post-views]

गुस्साईं मायावती इस्तीफे की घोषणा कर राज्यसभा से बाहर निकलीं तो पत्रकारों से क्या बोलीं : 5 खास बातें

43

PBK NEWS | नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने सहारनपुर के मसले पर हो- हल्ले के बीच मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफे की घोषणा की. नाराज मायावती इस्तीफे की घोषणा करके बाहर आईं और पत्रकारों से बातचीत में बोलीं कि उन्हें सहारनपुर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने राज्यसभा में कहा था कि सहारनपुर हिंसा केंद्र सरकार की साजिश है. उन्होंने दलितों और पिछड़ों के मुद्दों पर अपनी बात पत्रकारों के समक्ष रखा.

राज्यसभा से बाहर आकर संवाददाता सम्मेलन में मायावती द्वारा कही गईं 5 बातें

हमें सहारनपुर में मदद करने से रोका गया. मुझे शब्बीरपुर में हेलीकॉप्टर से जाने की इजाजत नहीं दी गई और सड़क के रास्ते जाना पड़ा.

समाज का कोई तबका सुरक्षित नहीं है. दलितों और छोटे तबकों के लोगों का शोषण हो रहा है.

गुजरात के उना में गोरक्षा के नाम पर दलितों पर अत्याचार हुआ.

सहारनपुर में दलितों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हुआ.

अधिकारियों की मौजूदगी में सहारनपुर में दलितों के साथ अत्याचार हुआ

Comments are closed.