[post-views]

बबल यादव के कार्यालय पर भीड़ देख गद-गद हुए राव इंद्रजीत

52

बादशाहपुर (अजय) : भाजपा के गुरुग्राम से लोकसभा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह आज अपने चुनावी दौरे के रूठ से होते हुए एसपीआर रोड स्थित बबल यादव के कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय में उपस्थित लोगों की भीड़ को देख बबल यादव के लिए कसीदे पढ़े उन्होंने बोलते हुए कहा कि यहाँ पहुंची भीड़ ही उनकी असली ताकत है कुछ लोग गलत प्रचार कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है लेकिन आज यहाँ पहुंची विभिन्न जगहों से गणमान्य लोगों की उपस्थित दर्शाती है कि राव इंद्रजीत चुनाव नही लड़ रहा बल्कि इस क्षेत्र की जनता राव इंद्रजीत बनकर चुनाव लड़ रही है जोकि नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगी

इस मौके पर खांडसा गाँव से उदयवीर राघव सरपंच, ओमवीर चौहान, रिंकू राघव, दरबारीपुर गाँव से नाहर सरपंच, ओमबीर ब्लोक समिति सदस्य, हसनपुर से पपू सरपंच, लल्लू बोकन, नरसिंहपुर से रामबीर सरपंच, दुलीचंद सरपंच, अजित भाटी मोहम्मदपुर से नत्थू सरपंच, अतर सरपंच, खेडकी दौला से अशोक यादव, मुकेश मेम्बर, सकतपुर से राजबीर, सुभाष चंद, नीतीश यादव, वीरेंद्र यादव, झाड़सा श्याम सिंह ठाकरान 360 गाँव के प्रधान चौधरी, हरसरू से ओमपाल चौहान, वजीराबाद से कुलदीप बोहरा, धर्मबीर सरपंच, रामनाथ, नखडोला रवि सरपंच सहित विभिन्न लोग मोजूद थे

फोटो : बबल कार्यालय पर राव इन्द्रजीत सिंह बोलते हुए

Comments are closed.