गुरुग्राम, 8 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार बजट प्रस्तुत करने की तैयारी में लगी है। इसके लिए सरकार द्वारा लगातार विचार मंथन किया जा रहा है। सरकार द्वारा इसको लेकर व्यवसायियों से भी विचार विमर्श किया जा चुका है। कई चरणों में मंत्रिमंडल की बैठक हो चुकी है। इस बीच यह जरूरी है कि सरकार हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्तुत करे। गौरव यादव ने कहा कि कोरोना काल के दौरान काफी जानमाल की क्षति हुई। लोगों के छोटे-मोटे व्यवसाय भी प्रभावित हुए। हरियाणा सरकार का यह बजट कोरोना काल करीब समाप्त होने के बाद प्रस्तुत हो रहा है। इसलिए इस बजट में सभी के समृद्धि की योजनाएं शामिल होनी चाहिए। गौरव यादव ने कहा कि नगर निगम के वार्डों में अभी विकास की बहुत जरूरत है। सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है जिसके स्थाई समाधान के लिए नगर निगम को बजट की जरूरत है। इसलिए हमारी मांग है कि सरकार नगर निगम का बजट बढ़ाना सुनिश्चित करे।
Comments are closed.