[post-views]

बजट में नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव ऐतिहासिक : रोबिन राव

3,492

गुरुग्राम, 8 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को प्री बजट बैठक का आयोजन कर मंत्रियों के साथ बजट निर्धारण पर चर्चा की। इस दौरान 2022 में बजट को लेकर की गई घोषणाओं पर भी मंत्रियों ने मंथन किया। बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा सरकार आर्थिक सीमाओं को ध्यान में रखकर बजट ला रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा है कि इस बार बजट में 6 मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। रोबिन राव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लेकर ऐतिहासिक पहल की है। ये कालेज भी रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। खासकर बालिकाओं को इससे लाभ मिलेगा।  बालिकाओं को अब नर्सिंग की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। बालिकाओं की नर्सिंग की पढ़ाई उनके शहर के आसपास ही हो जाएगी। इसके पहले बालिकाओं को दिल्ली चंडीगढ़ आदि राज्यों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। इससे उन्हें परेशानी होती थी और परिवार को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नर्सिंग कॉलेज बनने के बाद इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.