[post-views]

नये फेसलों के बाद फ्लेट खरीदने का सपना करेंगे पूरा : अरुण ठाकरान

102

मंदी की मार झेल रहा एन.सी.आर. गुरुग्राम का बिल्डर बाजार
अधूरे प्रोजेक्टों से निवेशक नाराज, प्रशासन से निवेशक दर्ज करा रहे शिकायतें

PBK News : गुरूग्राम सहित एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों मंदी की मार पूरी तरीके से बिल्डर बाजार झेल रहा है। जिसके लपेटे में हजारों लाखों प्रॉपर्टी डीलर तथा अन्य कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है, जो कि इस प्रोपर्टी बजार के सहारे अपना कारोबार घर खर्च व कमाई कर रहे थे। बिल्डरों पर लागू होने वाली नई पॉलिसी के इंतजार में भी इन दिनों प्रॉपर्टी कारोबार ठप पड़ा हुआ है। प्रॉपर्टी कारोबार मंदी होने के चलते ही अन्य कारोबार पर भी इसका पूरा असर पड़ रहा है।
नये प्रोजेक्टों से निवेशक हुए दूर
एनसीआर सहित गुरूग्राम में जहां लोग करोड़ों रुपए के फ्लैट खरीदने के लिए आमदा हुआ रहते थे, आज नए निवेशक इन बिल्डरों के नए प्रोजेक्ट व पुराने प्रोजेक्टों से दुरिया बनाते हुए देखे जा रहे है। जिसके चलते प्रॉपर्टी कारोबार पूरी तरह से चौपट पड़ा हुआ है। जिसका खामियाजा पुराने निवेशक उपभोक्ता भी भुगत रहे है।
सरकार की नई पॉलिसी का इंतजार
घर खरीदने की चाह रखने वाले कुछ निवेशकों का कहना है कि उन्हें मोदी के नए फैसलों का इंतजार है। जिसके चलते बिल्डरों पर नई हाउसिंग सोसाइटी पर लागू होने वाली पॉलिसी जारी कर नया प्लान तैयार किया जायेगा। जिसके चलते नए प्रोजेक्ट में मिलने वाले घर काफी सस्ते होगें।
पुरानी प्रोजेक्ट अधुरें
दिल्ली एनसीआर में इन दिनों सैकड़ों पुराने प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए है। जिसके चलते निवेशकों का पैसा अधर में लटक गया है। जिसकी शिकायतें भी गुरुग्राम प्रशासन के सामने लोग दर्ज करा रहे हैं। जिसके बावजूद बिल्डरों द्वारा अपने निवेशकों को पोजीशन देने के साथ-साथ कोई भी उचित कदम नही उठाये जा रहे है।

क्या कहते हैं निवेशक

फ्लैट खरीदने का सपना संजो रहे अरूण ठाकरान कहते है कि सरकार द्वारा लागू होने वाले फै सलों का इंतजार है जिसके बाद वह भी किसी अच्छे प्रोजैक्ट मे फ्लैट खरीदने का सपना संजो रहे है।

Comments are closed.