[post-views]

बिजनेस ट्रेडर्स करने वाले और आम लोगों के लिए बुरा शब्द बन गया GST : राजेश

56

गुड़गांव, 2 जुलाई (अजय) : कांग्रेस नेता राजेश यादव कहते है कि सरकार ने बुरी चीजों को बड़े पैमाने पर (नोटबंदी) और बड़ी चीजों को बुरे तरीके से (जीएसटी) अंजाम दिया। जीएसटी का डिजाइन, स्ट्रक्चर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेट और इसे लागू करने का तरीका ऐसा था कि बिजनेस करने वाले, ट्रेडर्स और आम लोगों के लिए जीएसटी एक बुरा शब्द बन गया।

देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने की पहली वर्षगांठ पर आज भाजपा समर्थकों ने मोदी सरकार को बधाई देते हुए इसे देश में हुआ एक बड़ा फेसला बताया वही उन्होंने सरकार के कामकाज की भी सरहाना करते हुए सरकार और तेजी से इसी तरह कार्य करने की बातें कही सरकार ने भी जीएसटी दिवस मनाया। जीएसटी की सालगिराह पर दिल्ली में कार्यक्रम आयोजन इसकी जमकर वाहवाही लुटने का कार्य किया गया। वही विपक्षी दलों ने इसे व्यापारी विरोधी बताते हुए आलोचना करने में पीछे ही रहे

 

Comments are closed.