[post-views]

प. बंगाल में सभी खाली सीटों पर उप चुनाव कराने की मांग

60

PBK NEWS | नई दिल्ली  : तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर एक साथ उप चुनाव कराने की मांग की है। इसके लिए तृणमूल सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निर्वाचन आयोग से मिला। डेरेक ओ’ब्रायन और कल्याण बनर्जी ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर एक साथ उप चुनाव कराने की मांग की।

इसी साल 24 जुलाई को सबोंग के विधायक मानस भुनिया के त्यागपत्र और 18 अगस्त को नोआपाड़ा के विधायक मधुसूदन घोष के निधन के बाद से ये सीटें खाली हैं। उलुबेरिया के सांसद सुल्तान अहमद का पिछले चार सितंबर को निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है।

निर्वाचन आयोग ने कुछ अन्य राज्यों की विधानसभा सीटों के साथ सबोंग में भी उप चुनाव कराने का एलान किया है। लेकिन, तृणमूल का कहना है कि ये सभी सीटें 24 जुलाई से चार सितंबर के बीच खाली हुई हैं। इनमें डेढ़ माह से भी कम का फासला है। इसलिए सभी सीटों पर एक साथ उप चुनाव होना चाहिए।

News Source: jagran.com

Comments are closed.