[post-views]

सी.डी. इंटरनेशनल स्कूल में मनाया फ्रेंच दिवस समारोह

48

बादशाहपुर, 27 जुलाई (अजय) : दुनिया विविधता और समरसता से परिपूर्ण होती जा रही है I भाषाओँ का इसमें एक अमूल्य योगदान है Iभाषाएँ हम सबको जोड़ने का काम करती है, वही इसी बात को ध्यान में रखते हुयें सी डी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर -71 ने अपने विद्यार्थियों को न केवल भाषा का ज्ञान ही दे रहा है बल्कि दुसरे देशों कि संस्कृति से भी रूबरू करने का प्रयास कर रहा है I
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सी डी इंटरनेशनल स्कूल में 27 जुलाई को फ्रेंच दिवस मनाया और इसमें कक्षा पाँचवी से आठवी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व भिन्न- भिन्न कार्यकर्मों को प्रस्तुत किया जैसे फ्रेंच गीत ,प्रशनावली ,कवितायेँ और फ्रेंच शब्दावली में बात की I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य यशकुमार राघव को आमंत्रित किया गया I
विद्यालय के डायरेक्टर यशपाल यादव ने बच्चों को फ्रेंच भाषा के साथ साथ अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ के महत्व के बारे में बताया I विद्यालय की चेयरपर्सन रेखा यादव ने फ्रेंच भाषा तथा अन्य अध्यापकों को शाबाशी देते हुए उनका उत्साह बढाया I उन्होंने बताया कि भाषाएँ हमें अन्य देशों कि सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रखती है I विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चौहान ने भी बच्चों से फ्रेंच भाषा में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे I इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर यशपाल यादव व चेयरपर्सन श्रेखा यादव तथा प्रधानाचार्य योगेश चौहान के साथ स्कूल के अन्य अध्यापकगण शशि शर्मा, पूजा सोनी, गीता रानी व हर्षिता शर्मा उपस्थित थे I
फोटो : स्कूल में फ्रेंस दिवस के दौरान उपस्थित छात्र व् अन्य

Comments are closed.