[post-views]

निगम क्षेत्र में नये पार्षद उम्मीदवारों ने ठोकी ताल, चुनाव घोषणा का महज इंतजार

2,580

बादशाहपुर, 10 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम के पहले कार्यालय को पूरा कर चुके पार्षद फ़िलहाल अभी कुछ नही बोल रहे है, लेकिन निगम क्षेत्र में कुछ नये चेहरे इस बार चुनाव लड़ने को लेकर रण में कूदते नजर आ रहे है। जिन्हें महज निगम चुनाव की घोषणा का इंतजार है। क्षेत्र के लोगों तथा पार्टी पदाधिकारिओं के बिच टिकट को लेकर अपनी अपनी पार्षद एवं मेयर की दावेदारी होनी शुरू हो गई है। इस पर कुछ दावेदारों ने अपनी प्रतिकिया भी व्यक्ति की है।

 उषा प्रियदर्शी से जब बात हुई तो उन्होंने कहा की वह भाजपा पार्टी की कार्यकर्ता है, उन्हें पार्टी की तरफ से जो आदेश होगा और जो जिम्मेदारी दी जायेगी उसको पूरा करने में वह पीछे नही हटेगी और पार्टी की हर उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

फोटो : उषा प्रियदर्शी

मुकेश जैलदार ने कहा कि वार्ड 25 क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहा हूँ, इसके लिए प्रशासन और जनता के बीच कान और आँख बनकर हमेशा कार्य किया है, आगे पार्टी की तरफ से यदि जनप्रतिनिधि बनकर सेवा करने का मौका मिला तो उसे भी जरुर निभाऊंगा।

फोटो : मुकेश जैलदार

रामबीर भाटी का कहना है कि अपने क्षेत्र के विकास और लोगों को सभी सरकारी सुविधाएँ एवं मूलभूत सुविधाए दिलाना उनकी प्राथमिकता है, यदि उन्हें पूरा कराने के लिए यदि पार्षद के तौर पर उतरना पड़ा और पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो जरुर इस जिम्मेदारी को पूरा करने का कार्य वह करेगें।

फोटो : रामबीर भाटी

कृष्ण गुर्जर का कहना है कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए हमेशा उन्होंने अपने वार्ड की आवाज बुलंद की है, लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा प्रशासन के आँख और कान बने है, ताकि लोगों को सरकारी लाभ मिल सके, पार्टी कहेगी तो चुनाव भी लड़ेगें।

फोटो : कृष्ण गुर्जर

निशांत राघव का कहना है कि भोंडसी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का आकाल पड़ा हुआ है, मारुती कुंज भोंडसी क्षेत्र को निगम प्रतिनिधित्व करके ही सुधार जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी उठाने लिए वह समक्ष भी है, जनता ने आशीर्वाद दिया तो इसके लिए तैयार है।

फोटो : निशांत राघव

भाजपा नेता जयवीर यादव ने कहा कि विपुल वर्ल्ड सोसाइटी की बिजली कनेक्शन की बड़ी समस्यां का समाधान करा दिया है, वार्ड 26 में यदि जनता और पार्टी के आशीर्वाद से पार्षद के तौर पर समाज सेवा का मौका मिला तो जरुर करेगें।

फोटो : जयवीर यादव

प्रवीन त्यागी कहते है कि बादशाहपुर में विकास कार्य रुके हुए है, जिसके लिए लगातार उन्होंने राव इंद्रजीत के माध्यम क्षेत्र की आवाज उठाई और उन्हें प्रशासन द्वारा पूरा कराने का प्रयास भी किया। राव इंद्रजीत व पार्टी का यदि उन्हें आशीर्वाद मिला तो फूल पर चुनावी पारी के लिए तैयार है।

फोटो : प्रवीन त्यागी

विक्रांत यादव ने बताया कि डुंडाहेडा मंडल एवं आस-पास के इलाके में विकास कार्यो के लिए नई सोच और नई योजना से कार्य करना होगा, जिसको लेकर उनके पास एक योग्य टीम है, पार्टी ने उन्हें यदि चुनाव में मौका दिया तो वह पीछे ही हटेंगे और अपने वार्ड में मिशाल कायम करके दिखायेगें।

फोटो : विक्रांत यादव

Comments are closed.