[post-views]

जनता के बिच वाला ही समझ सकता है जनता का दर्द : वशिष्ठ

55

गुड़गांव, 23 सितम्बर (अजय) : हरियाणा प्रदेश में हमेशा से लोगों के साथ भेदभाव वाला कार्य होता रहा है। दक्षिण हरियाणा वाले हिस्से में खासतौर से लोगों के साथ भेदभाव किया गया। जनता के बीच वायदे करके तो नेता चले जाते, लेकिन जनता का दर्द समझने की कोशिश आज तक किसी नेता ने नहीं की। उक्त बातें वशिष्ठ कुमार गोयल नवजन चेतना मंच के संयोजक ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब दिन दूर नहीं जब प्रदेश की जनता वोट की चोट से हरियाणा प्रदेश में सत्ता बदलने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता उसी व्यक्ति को चुनेगी जो जनता के बीच रहने वाला हो और जनता के दर्द को समझने वाला हो। अब वह दिन दूर नहीं जब आम जनता के बीच से ही एक आम व्यक्ति निकलकर सत्ता पर काबिज होगा और सत्ता में बैठे हुए पूर्व विपक्षी दलों के नेताओं को आईना दिखाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक हो रही नव जन चेतना मंच की रेलिया नेताओं की नींद उड़ा चुकी है। नव चेतना मंच की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब को देखकर नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। कुछ नेताओं द्वारा वशिष्ठ कुमार गोयल पर डोरे डालने का कार्य भी किया जा रहा है, लेकिन आम जनता के मिल रहे अपार समर्थन को देख नव जन चेतना मंच के संयोजक आशीष कुमार गोयल ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। क्षेत्र की जनता जिस तरह उन्हें ले जाने का कार्य करेगी, वशिष्ठ कुमार गोयल उस पथ पर चलने के लिए तैयार होगा। अब वक्त सत्ता पानी के लिए नहीं सत्ता में बैठकर आम जनता की सेवा करने का वक्त आ गया है। जिसको जनता चुनेगी अब प्रदेश की जनता उन नेताओं को जवाब देगी जो कि आम जनता में झूठे वादे कर अपनी जेब भर के निकल लिए ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए प्रदेश की जनता वोट की चोट से जवाब देगी और भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाने का कार्य करेगी।

Comments are closed.