[post-views]

कनाडाई सांसद चंद्रा आर्य का बड़ा बयान, कहा- हिंदू समुदाय डरा हुआ हैं

60

नई दिल्ली, 22सितंबर। भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद पर दुनियाभर के तमाम बड़े लीडर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं. इस बीच, कनाडा के एक सांसद चंद्रा आर्य ने बड़ा बयान दिया है. सांसद चंद्रा आर्य ने कहा कि यहां हिंदू समुदाय डरे हुए हैं. उन्होनें कहा, खालिस्तान आंदोलन के नेता कनाडा में हिंदू-कनाडाई लोगों को उग्र होने और हिंदू और सिख समुदायों को विभाजित करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही आर्य ने लोगों से शांति बनाए रखने और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी. सांसद ने कहा कि वे हिंदूफोबिया की किसी भी घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं.

सांसद चंद्रा आर्य के मुताबिक, ज्यादातर कनाडाई सिख खालिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि अधिकांश सिख कनाडाई कई कारणों से खालिस्तान आंदोलन की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे हिंदू-कनाडाई समुदाय से करीबी संबंध रखते हैं. कनाडाई हिंदू और सिख पारिवारिक रिश्तों और साझा सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से जुड़े हुए हैं.

चंद्रा आर्य के बयान के बाद हिंदू फोरम कनाडा के सदस्यों ने कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक को पत्र लिखकर देश के हिंदू समुदाय के लिए सुरक्षा की मांग की है. हिंदू फोरम ने लेब्लांक को लिखे पत्र में आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दिए गए हालिया बयानों के मद्देनजर सुरक्षा की मांग की. पन्नुं ने भारतीय नागरिकों को कनाडा छोड़ों की धमकी दी.

Comments are closed.