[post-views]

उम्मीदवारी को लेकर गुड़गांव विधानसभा के इन नेताओं की खंगाली जा रही कुंडली !

58

बादशाहपुर, 26 अगस्त (अजय) : गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवारी को लेकर टिकट मांगने वाले नेताओं की अब कुंडली खंगाली जाने लगी है। पार्टी के टिकट पाने के इच्छुक किन-किन नेताओं ने पिछले लोकसभा चुनाव में और पिछले 5 वर्ष के दौरान पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं संगठन के लिए किस-किस स्तर पर कार्य करते हुए पार्टी के लिए कितनी जिम्मेदारियां निभाई है, जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि भाजपा टिकट की दावेदारी में उषा प्रियदर्शी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही है। वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के समर्थन में और बड़ी कामयाब बनाने के लिए उषा ने अपने धन की तिजोरी खोलते हुए प्रचार प्रसार तथा जनसभा एवं विज्ञापनों के माध्यम मुख्यमंत्री को मजबूत करने में अपनी बड़ी ताकत लगाने का कार्य पिछले काफी दिनों से कर रही है, तो वही जी.एल.शर्मा ने भी जन आशीर्वाद यात्रा सहित पार्टी कार्यो की गतविधियों में अपनी भूमिका निभाते हुए पार्टी में टिकट के लिए बड़ा प्रयास कर रहे है । हांलाकि इनके अलावा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी यहाँ से चुनाव लड़ सकते है। जिनके आलावा स्वामी धर्मदेव, रमन मलिक, महेंद्र यादव, राव भोपाल सिंह, प्रवीण चन्द्रा के नाम की भी चर्चा हो रही है। वही वर्तमान विधायक भी अपने स्तर पर पार्टी में दोबारा टिकट लेने के लिए जुगत में जुटे है। आने वाला वक्त तय करेगा इस बार विधानसभा के रण में भाजपा अपना सेनापति किसे बनाती है ।

Comments are closed.