[post-views]

कैप्टन अजय सिंह यादव ने उपायुक्त मेवात को सौंपा ज्ञापन

54

गुड़गांव (अजय) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुरूग्राम लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज मेवात के तमाम कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम अतिरिक्त उपायुक्त मेवात को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कैप्टन अजय सिंह यादव ने मेवात की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। श्री यादव ने कहा कि मेवात जिला हरियाणा के सभी जिलों में सबसे ज्यादा पिछडा हुआ है। यहां पर बाकि जिलों से पक्षपात किया जाता है। इसलिए मेवात के युवाओं को शिक्षा नही मिल पा रही, रोजगार नही मिल रहा, पीने का पानी, सिंचाई का पानी नही मिल रहा है। वहीं रेल लाईन से भी मेवात को दूर रखा गया है। हम सभी आपको बताना चाहते हैं कि मेवात को नजर अंदाज नही किया जाए। मेवात जिले की आवश्यकताएं निम्नलिखित हैं:- 1. मेवात में शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए एक विश्वविद्दालय का निमार्ण किया जाए। 2. मेवात में कोटला झील का विस्तारीकरण किया जाए। 3. मेवात के बेराजगार युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है, यहां पर ड्राईविंग स्कूल का निमार्ण किया जाए। 4. मेवात में रेल भी बहूत जरूरी है इसलिए जल्द से जल्द रेलवे लाईन मेवात मेंं बिछवाई जाए। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मेवात की कोटला झील का निमार्ण कांग्रेस कार्यकाल में हुआ था, जो मात्र 100 एकड से भी कम में बनी हुई है, कोटला झील 500 एकड में बनी चाहिए ताकि मेवात की जनता को पीने और सिंचाई का पानी मिल सके। दूसरा आपको बताना चाहते हैं कि मेवात में कम से कम 30-40 हजार लाईसेंस बने हुए हैं जिससे लोगों को रोजगार मिला हुआ हैं। इससे वे अपना और अपने परिवार का जीवन निर्वाह कर रहे हैं। अभी यहां के लोगों को लाईसेंस के लिए बहादुरगढ जाना पडता है। जिससे उनका पूरा दिन तो खराब होता ही है आने जाने की परेशानी और पैसा भी लगता है। इसलिए मेवात में ड्राईविंग स्कूल का निमार्ण किया जाए। वहीं मेवात में बने आईएमटी में कंपनी भी नही आ रही है। हम चाहते हैं कि यहां पर ज्यादा से ज्यादा कंपनियां आएं ताकि यहां के युवाओं को भी रोजगार मिल सके। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुझे 5 लाख मत देकर मुझमे आस्था दिखाई जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रंहूगा और पहले की तरह आपकी सेवा करता रहूंगा।

Comments are closed.