[post-views]

कैप्टन अजय यादव होंगे गुरुग्राम से अगले सांसद : जगजीत यादव

50

गुड़गांव (अजय) : कांग्रेस नेता जगजीत यादव ने आज बोलते हुए कहा कि चौतरफा समर्थन से कैप्टन यादव की जीत की राह और आसान हो गई है। राकेश दौलताबाद ने कैप्टन अजय सिंह यादव को खुला समर्थन देते हुए उन्हें जीताने का भरोसा दिलाया है। राकेश दौलताबाद का गुरूग्राम तथा बादशाहपुर क्षेत्र में है अच्छा प्रभाव, 2014 की मोदी लहर में भी राकेश को करीब 70 हजार वोट मिले थे। जगजीत यादव ने कहा कि गुरुग्राम और बादशाहपुर क्षेत्र में राजनीति में अपना अच्छा वर्चस्व रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दौलताबाद ने बुधवार को गुरुग्राम लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव को खुला समर्थन दिया। उन्होंने अपने सभी समर्थकों से उनके पक्ष में वोट डालने की खुलकर अपील की है। राकेश सहित विभिन्न संगठन तथा समाज सेवियों तथा समाज के लोगों का कैप्टन अजय यादव को समर्थन का सिलसिला जारी है जोकि कैप्टन अजय यादव की जीत और आसान करने वाली है।
जगजीत यादव ने कहा कि कैप्टन ने हमेशा जनता की आवाज उठाई है। इसके साथ ही यह भी साबित किया कि वे जनहित के मुद्दों को लेकर कितने संवेदनशील है और उन्होंने गुरुगाम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और समाधान देने की कोशिश की है।

Comments are closed.