[post-views]

कैप्टन अजय के सहयोग से भारी मतों से विजई होंगे राज बब्बर : वर्धन यादव

1,344

गुरुग्राम, 7 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव में तनिक नाराजगी जरूर थी, लेकिन अब यह नाराजगी पूरी तरह से दूर हो चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने अपनी सादगी और सूझबूझ से उन्हें पूर्ण सहयोग और समर्थन के लिए तैयार कर लिया है। सोमवार को दोनों नेताओं ने एक मंच से जनता को संबोधित किया। वर्धन यादव ने कहा कि सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक साथ रहे और सभी ने इस चुनाव में राज बब्बर का पूरा समर्थन करने का आश्वासन दिया। ऐसा होने के बाद राज बब्बर की जीत का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। इस बार गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस को भारी मतों से विजय मिलेगी। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 वर्षो तक केवल धर्म संप्रदाय की राजनीति की है। विकास के नाम पर बीजेपी सरकार ने कुछ भी नहीं किया, आज इसका खामियाजा गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा की जनता भुगत रही है। इसको लेकर प्रदेश के नागरिक बीजेपी सरकार को बेदखल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस चुनाव में गुरुग्राम के साथ हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। वर्धन यादव ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.