[post-views]

कैप्टन बयान पर भाजपा युमो ने हुड्डा व शैलजा से मांगा जवाब

70

कैप्टन अमरिंदर द्वारा आंदोलनकारियों के लिए दिए बयान पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रजीत यादव ने दीपेंद्र हुड्डा व सुरजेवाला तथा कुमारी शैलजा से जवाब मांगते हुए कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि वह कांग्रेस के साथ है या फिर हरियाणा की जनता के साथ। आज उन्हें जवाब देना होगा कि उन्हें हरियाणा की तरक्की और खुशहाली चाहिए या फिर कांग्रेस की गंदी राजनीति में रहकर प्रदेश को बर्बाद करना है। इंद्रजीत ने कहा कि इसी को लेकर गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इंद्रजीत यादव नाथूपुर ने बताया कि युवा मोर्चा की टीम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला दहन किया। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा अपने एक संबोधन में कहा था कि किसान हरियाणा व दिल्ली में आंदोलन करें पंजाब में ना करें। इससे साफ जाहिर होता है जिस तरह से किसानों की आड़ में यह आंदोलन कांग्रेस के द्वारा प्रायोजित। इस किसान आंदोलन की पोल अब खुल‌ चुकी है किस तरह से पिछले 9 महीने में आंदोलन की वजह से आम जनमानस को तकलीफो से दो-चार होना पड़ रहा है अब यह आंदोलन नहीं रहा। इंद्रजीत यादव ने कहा कि विपक्षी दल केवल किसानों के नाम पर ओछी राजनीती कर रहे है जिस अब जनता पहचान चुकी है।

Comments are closed.