[post-views]

लापरवाही से आएगी कोरोना की तीसरी लहर : शरद गोयल

65

गुरुग्राम, 21 जुलाई : कोरोना की तीसरी लहर आएगी, इसको लेकर लगभग सभी संस्थाएं और उनके चिकित्सा विज्ञानी एकमत हैं। हां, इसपर मतभेद अवश्य है कि तीसरी लहर अधिक भयावह होगी अथवा पहली लहर से भी कम दुष्प्रभावों वाली होगी। जो भी हो, तीसरी लहर को सबको गंभीरता से लेना चाहिए। लेकिन इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि तीसरी लहर हमारी लापरवाहियों की वजह ही बनेगी, अचानक पहाड़ी इलाकों व् ट्यूरिस्ट इलाकों में बढती भीड़ तीसरी लहर को दावत देगी, इसके लिए हमे सतर्क रहना चाहिए

Comments are closed.