[post-views]

कासन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का हुआ भव्य स्वागत

182

: मानेसर नगर-निगम क्षेत्र कासन गाँव की मोनी बाबा गौशाला में आज क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया l कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम केन्द्रीय मंत्री को पगड़ी बाँध एवं गुलदस्ते देकर अभिनंदन किया गया l मानेसर के कासन, बासकुसला, अलियर, ढाणा के किसानों को सरकार से मिले करीब 350 करोड़ रूपये से ज्यादा के मिले अतिरिक्त मुआवजे के नोटिस को रद्द कराकर राव इंद्रजीत ने क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ दिलाया जिसके लिए चारों गाँव के किसानों ने आज केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया l इस दौरान उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम में होने वाली भर्तिया में सबसे पहले स्थानीय लोगों को लिया जाएगा l एच.एस.आई.आई.डी. की तरफ से अधिकृत जमीन पर दिए गये नोटिस को रद्द कराने के लोगों की मांगों पर 75 प्रतिशत से ज्यादा बने मकानों वाली जगहों को राहत दिलाने का आश्वासन मंत्री द्वारा दिया गया l इस मौके पर राव अभय सिंह, प्रो.हंसराज यादव, सतीश यादव नवादा, जोगिन्द्र यादव खेडकी दौला सहित विभिन्न लोग मोजूद थे l

Comments are closed.