[post-views]

व्यापारी के मर्डर का हुआ खुलासा, लूट की राशि कम मिलने पर की गई हत्या

61

4 जनवरी की रात बिहार के बेगूसराय में गल्ला व्यवसाई के घर लूट और विरोध करने पर व्यवसायी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में गठित एसआईटी की टीम ने डकैती और हत्या में शामिल एक अपराधी अमन कुमार और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उसके पास से लूटी गई राशि में से 15 हजार रुपए, एक देशी पिस्टल दो कारतूस दो मोबाइल बरामद किया है. एसपी अवकाश कुमार ने पीसी कर बताया कि बीहट गांव का अपराधी नेपो उर्फ नेपला ने पुरी लूट की साजिश रची थी. उसी ने अमन कुमार के साथ छ: अपराधी गल्ला व्यवसाई राजेश कुमार के घर धावा बोला और मजदूर और परिजनों को बंधक बनाकर लूट शुरू की.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.