PBK NEWS | सम्भल। गर्भवती के पेट पर लात मारने में दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नखासा थाना क्षेत्र के गांव मिलक शाहपुर चामरान में दबिश के दौरान सिरसी चौकी प्रभारी ने मारपीट की थी।
नखासा थाना क्षेत्र के गांव मिलक शाहपुर चामरान में सिरसी चौकी इंचार्ज कांत कुमार शर्मा पांच नवंबर को एक मामले की जांच के दौरान दबिश देने गए थे। पुलिस को आते देख परिवार के अन्य सदस्य तो भाग गए थे। घर पर गुड्डू की पत्नी राजवती अकेले थी। आरोप है कि दबिश के दौरान किसी के नहीं मिलने पर चौकी प्रभारी ने घर में तोडफोड़ शुरू कर दी।
चार माह की गर्भवती राजवती ने विरोध किया तो उसके पेट पर लात मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसका गर्भपात हो गया। महिला, पति के साथ थाने में तहरीर देने गई तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन घंटों गेट पर तड़पती रही।
बाद में महिला को उपचार मिला। पूरे मामले की जांच सीओ सम्भल गमलेश्वर विल्टोरिया को सौंपी गई थी। रविवार को महिला के पति गुड्डू की तहरीर पर चौकी इंचार्ज कांत कुमार शर्मा के खिलाफ नखासा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.