[post-views]

उन्नाव कांड के आरोपितों पर सीबीआइ का शिकंजा,21 मई को हाईकोर्ट में पेशी

87

उन्नाव । उन्नाव कांड की पीडि़त किशोरी के मामले में हाईकोर्ट के सख्त तेवर देख सीबीआइ अगली सुनवाई से पहले कार्यवाही की पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर पीडि़ता और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के बाद अब अन्य आरोपितों पर शिकंजा कसा है। इसके तहत पीड़िता के मामले में आरोपित औरैया और माखी से हिरासत में लिए गए जमानत पर छूटे दो आरोपितों से सीबीआइ टीम ने पूछताछ की और उन्हें नोटिस देकर 21 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर होने को कहा।

पीडि़त किशोरी के पिता की हत्या के साथ किशोरी से जुड़े चार मामलों की सीबीआइ छानबीन कर रही है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआइ ने 11 जून, 2017 को दर्ज मुकदमे के आरोपित शुभम के अलावा औरैया निवासी ड्राइवर नीरज को हिरासत में लिया था। दोनों से सीबीआइ ने पूछताछ के बाद उन्हें 21 मई को हाईकोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है जबकि सुमन को जेल भेजा जा चुका है। अब सीबीआइ को टिंकू के अलावा पूर्व की घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों की तलाश है। इसके साथ ही उन लोगों को भी नोटिस देने की तैयारी है जिनके खिलाफ सीबीआइ को पीडि़ता के चाचा ने शिकायती पत्र दिया है। सीबीआइ फिलहाल नोटिस देने की प्रक्रिया को पूरा करने में लगी हुई है।

Comments are closed.