[post-views]

गगनेजा हत्या मामले में मोगा पहुंची सीबीआइ, गैंगस्‍टरों के बारे में पूछताछ

103

PBK NEWS | मोगा। आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा की हत्या के मामले की सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है। की इस हत्‍याकांड की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआइ की टीम मोगा पहुंची। सीबीअाइ टीम ने हिंदू नेताओं की हत्‍या में गिरफ्तार गैंगस्‍टरों के बारे में पूछताछ की।

टीम में दिल्ली के दो और चंडीगढ़ से सीबआइ का एक अधिकारी शामिल थे। यह टीम करीब 45 मिनट तक एसएसपी ऑफिस में रही और उनसे गैंगस्टरों के बारे में जानकारी हासिल की। मोगा पुलिस ने अभी तक जितने भी गैंगस्टरों को रिमांड पर लिया है उन सभी के तार आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा की हत्या से जुड़े हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार एसएसपी से जानकारी लेने के बाद टीम सीआइए स्टाफ मेहना भी पहुंची और वहां पर गैंगस्टर्स से पूछताछ करने संबंधी जानकारी भी ली। आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा हत्याकांड की जांच सीबीआइ कर रही है।

मोगा पुलिस द्वारा काबू किए गए गैंगस्टर जिम्मी, जगतार सिंह जौहल, धर्मेंद्र गुगनी, केएलएफ आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू, रमनदीप व हरदीप शेरा से की गई पूछताछ दौरान गगनेजा हत्याकांड संबंधी काफी बातें सामने आई

News Source: jagran.com

Comments are closed.