[post-views]

CBSE 12वीं और 10वीं में शिक्षा भारती स्कूल के बच्चों ने रचा इतिहास

2,433

बादशाहपुर, 13 मई (अजय) : सीबीएसई ने शुक्रवार कक्षा 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अपनी परीक्षा परिणाम को देखकर छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की हैं। कक्षा 12वीं की छात्राएं एवं छात्र गुंजन रोहिल्ला, प्रेरणा शर्मा, वर्षा कुमारी, वैदिक सिंह, यशिका, माही, अर्चना भारद्वाज, रोहित तवर, दिव्यांश, खुशी यादव, सुनीत ने 95 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए है। जिसको लेकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ रही है। कक्षा दसवीं के छात्र अंशु कुमार, नव्ये जैन, वंश रोहिल्ला, आशु, अंकिता, नविता यादव ने भी 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक अंक हासिल कर अपना और स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल मैनेजमेंट तथा अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments are closed.