[post-views]

सी.डी. स्कूल के नन्हे कृष्णा छात्रों ने फोड़ी माखन की मटकी

59

गुडग़ांव, 16 अगस्त (अजय) : जन्माष्टमी के अवसर पर मारुती कुंज स्थित सी.डी. स्कूल में रंगारंग कृष्ण प्रेम में रंगा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां पर नन्हे छात्रों द्वारा कृष्ण की बाल गोपियों सहित अन्य बाल सखा के साथ माता यशोदा की मटकी से माखन चुरा कर खाने के लिए सखाओं की पीठ पर चढ़ कर माखन की मटकी तोडऩे का कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्कूल के बच्चे भिन्न-भिन्न ड्रेस में मनमोहक बड़े सुंदर रूप में दिख रहे थे। पूरा स्कूल वृन्दावन के रूप में दिख रहा था। यहां पर देविकी और वासुदेव का क्रिदार भी बड़े ही अनोखे रूप में प्रस्तुत किया गया। स्कूल के डायरेक्टर यशपाल यादव ने बोलते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी हमारे देश का बड़ा और भक्तिमय त्यौहार है। जिसे पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर अभिषेक, आयुषी, भूमि, दृष्टि, प्रतीक, सैलेश, शिवेश, शेर्य सूरज, गोपेश ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।

Comments are closed.