[post-views]

प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की जिला कार्यालय सेक्टर 10ए में आयोजित हुई बैठक

192

भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प,एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष, महामंत्रियों की बैठक हुई। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया की विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, के जिला संयोजक, सह-संयोजक एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष, महामंत्रियों की एक बैठक जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सेक्टर 10ए गुरुग्राम में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सर्वप्रथम हाल ही में नवनियुक्त विभाग एवं प्रकोष्ठ ,प्रकल्प, के संयोजकों से पद परिचय किया। उनके विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के जिले चल रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जाना व उनके कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया कि सभी विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, अपने कार्य क्षेत्र के अलावा बूथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। ताकि पार्टी संगठन का जो नारा है मेरा बूथ सबसे मजबूत के लक्ष्य को ताकत मिलेगी। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, सोनाली मित्रा, चंद गुप्ता, पुनीत नासा, कुलदीप यादव पार्षद, रामवीर भाटी, विरेंदर राज पार्षद, जयवीर यादव, कपिल दुआ पार्षद, हनीस बजाज, योगेश खटाना, विकास चोपड़ा, सुमित वोहरा, सुनील यादव, दीपक यादव, हंसराज नंबरदार, लखन सरपंच, सुंदर सरपंच, एमआर लारोईया, संजय सिंगला, अमर झा, प्रमोद सलूजा, पीसी जैन, मनमीत वालिया, विपिन जायसवाल, अश्विनी चौहान, सुंदरी खत्री, विधु कालरा, अलका सचदेवा,कृष्ण कुमार, सचिन देवातवाल, नीरज यादव, नरेश नीमवाल, अजीज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.