गुरुग्राम, 3 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की हुई बैठक में प्रदेश के बजट को लेकर विचार मंथन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भरोसा दिया कि हरियाणा का बजट भी केंद्रीय बजट के अनुरूप जन कल्याणकारी होगा। हरियाणा सरकार बुनियादी संसाधनों के विकास पर अधिक से अधिक खर्च करने की योजना बना रही है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास होगा। हरिंद्र दायमा ने कहा कि प्रदेश का बजट निर्धारित करने से पहले सरकार द्वारा व्यवसायियों, अर्थशास्त्रियों और जागरूक नागरिकों से विचार मंथन किया जा चुका है और इसका क्रम अभी भी जारी है। सरकार चाहती है कि बजट ऐसा हो जिससे आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यमवर्गीय नागरिकों को राहत मिल सके। इसलिए भाजपा सरकार हरियाणा का मनोहर बजट पेश करेगी।
Comments are closed.