[post-views]

केंद्र सरकार के सभी फेसले देश हित में : संदीप मेहलावत

59

देश को आगे बढ़ाएगी न्याय व्यवस्था की तीन नई योजनाएं

PBK News : देश के कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा देश में तीन नई सरकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया है। सरकार द्वारा पहली योजना मुफ्त कानूनी मदद, दूसरी टेली लॉ व तीसरी योजना में न्याय मित्र शामिल किये जायेंगे। इस योजना के तहत देश के लोगों को मुफ्त में कानूनी सलाह मिल पाएगी। वहीं घर बैठे पंजीकरण से आवेदन कर अपनी कोई भी कानूनी सलाह ले सकेगें। लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस फैसले का समर्थन किया है।

 इस विषय पर बोलते हुए संदीप मेहलावत गाडौली कहते हैं कि मोदी व केंद्र सरकार के सभी मंत्री देश हित में लिए जाने वाले फैसलों से लोगों को लाभ दिलाने का काम कर रहे है। सरकार के इन फैसलों का वह स्वागत करते हैं, इससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

Comments are closed.