गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के आपसी सहयोग और सामंजस्य से हरियाणा का समग्र विकास हो रहा। केंद्र और हरियाणा प्रदेश में दोनों जगह भाजपा की सरकारें रहने के कारण केंद्र सरकार ने हरियाणा का ख्याल करते हुए बजट में सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री बनाने की योजना शामिल की है। हरियाणा के लिए केंद्र सरकार का यह बहुत बड़ा उपहार है। रेल कोच फैक्ट्री बनने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस फैक्ट्री के खुलने के बाद छोटे-मोटे सामान सप्लाई करने वाली अन्य कंपनियां भी खुलेंगी जिसे युवा स्वरोजगार के साधन बना सकते हैं। रोबिन राव ने कहा हरियाणा में इसके पूर्व भी खरखौदा में मारुति का तीसरा प्लांट बनाने पर काम जारी है। इन कंपनियों के बनने के बाद हरियाणा से बेरोजगारी की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जाएगी।
Comments are closed.