[post-views]

सम्मान समारोह स्थल का प्रवीन त्यागी ने किया दौरा

44

PBK News/गुड़गांव, 19 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर में होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर आज रेल मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य प्रवीन त्यागी ने समारोह स्थल का जायजा किया जहां आस-पास में सफाई व्यवस्था तथा पार्किंग ग्राउंड को लेकर रणनीति बनाई साथ ही लोगों के आने जाने की व्यवस्था को लेकर भी कई तरह का मंथन किया केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के सम्मान में आयोजित की जाने वाली सम्मान रेली के लिए निमन्त्रण देने प्रवीन त्यागी कई जगह पहुंचे निमन्त्रण देने पहुंचे प्रवीन त्यागी ने कहा कि स्थानीय लोगो ने सम्मान रेली के लिए बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग बादशाहपुर पहुंचेगें और सम्मान समारोह में पहुंचे राव इंद्रजीत को सम्मान देने का कार्य करेगें उन्होंने कहा कि आज दक्षिण हरियाणा की लड़ाई लड़ने वाले राव इंद्रजीत की बदोलत ही गुड़गांव को उसका हक मिल सका है जिसके चलते गुड़गांव को विकास कार्यो की सौगात मिल सकी है

Comments are closed.