[post-views]

मुकेश अंबानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

55

PBK NEWS | नई दिल्ली । देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अंबानी ने पूंजी के मामले में चीन के कारोबारी ली का शिंग को पछाड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस वर्ष 12.1 बिलियन डॉलर अपनी पूंजी में जोड़ लिए है। यह तब हुआ जब कंपनी के शेयर्स ने रिकॉर्ड हाई स्तर छुआ है। अब उनकी कुल पूंजी 34.8 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, दूसरी ओर चीन के कारोबारी ली का शिंग की नेट वर्थ 33.3 बिलियन डॉलर हो गई है। बीते एक वर्ष में उनकी नेटवर्थ में महज 4.85 बिलियन डॉलर की ही बढ़ोतरी देखने को मिली है।

वहीं बीते महीने पहले रिलायंस की ओर से 1500 रुपये का फोन लांच करने के एलान से जियो का मार्केट बेस बढ़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक जियो की वजह से कंपनी का डेट (कर्ज) भी 15 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। मुकेश अंबानी जियो में अबतक 31 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं। कंपनी की 90 फीसद कमाई पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग से हो रही है। इसके अलावा रिटेल, मीडिया और नेचुरल गैस की माइनिंग में भी कमाई हो रही है।

21 जुलाई को हुई रिलायंस की सालाना आम बैठक में अंबानी ने जियो को अपने एसेट का एक ज्वैल बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जियो देश का सबसे बड़ा डेटा सर्विस प्रोवाइडर, प्रोडक्ट और एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म बनेगा।

रिलायंस जियो ने लांच होने के महज नौ महीनों में 117.3 मिलियन यूजर्स जोड़ लिए थे। इसके बाद यह कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। यह सरकारी डेटा ब्लूमबर्ग ने जुटाया है। कंपनी की ओर से लॉन्च होने वाला 4जी जियो फोन वॉयस कमांड पर काम करेगा। यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

Comments are closed.