[post-views]

कुलपति राज नेहरू ने डीपीजी कॉलेज में आरम्भ किया ओरियंटेशन कार्यक्रम 2022

1,446

बादशाहपुर, 29 सितम्बर (अजय) : डीपीजी कॉलेज सेक्टर 34 गुरुग्राम में बी.टेक, एम.टेक, बी.बी.ए एवं बी.सी.ए के नए सत्र में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के ओरियंटेशन के लिए आरंभ 2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय गुरुग्राम के कुलपति राज नेहरू, पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं संस्था के चेयरमैन गोपीचंद गहलोत एडवोकेट, वाईस-चेयरमैन बीजेंद्र गहलोत, जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र गहलोत एडवोकेट, संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रीति गहलोत आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया। इसके उपरांत मां सरस्वती और गणेश के उपासना की गई।

  गहलोत ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जीवन में सफल होने के लिए सपने जरूर देखें साथ में उन सपनों को साकार करने के लिए पूरी लगन से मेहनत करें, क्योंकि आपका ज्ञान ही आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राज नेहरू ने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए बताया कि आज की युवा-पीढ़ी काफी रचनात्मक है। हरियाणा-सरकार कौशल एवं उद्यमिता के विकास की दिशा में विशेष प्रयासरत है। सफलता के लिए शिक्षा, शालीनता, व्यवहार कुशलता और बेहतर दृष्टिकोण का होना बहुत जरूरी होता है। संस्था के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र गहलोत एडवोकेट ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए यह बताया कि हम विद्यार्थियों के एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए आधुनिक सुविधायुक्त प्रयोगशाला, ट्रांसपोर्ट सुविधा तथा एसी कैंपस व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्था की एम.डी डॉ प्रीति गहलोत ने नए सत्र के विद्यार्थियों को डीपीजी आईटीएम के परिवार का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज के छात्रों ने प्लेसमेंट को लेकर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मंच का संचालन डॉ. रिमी सिंह, प्रोफेसर आकांक्षा एवं प्रोफेसर वंदना कौशिक ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. विवेक जागलान, प्रशासनिक अधिकारी के.एस ठाकरान, डीन एकेडमिक डॉ. मुकेश यादव, डॉ पारलि बी.हरी, डॉ हिमानी गुप्ता, असि. प्रोफेसर रश्मि वर्मा, रजिस्ट्रार श्री अतुल प्रकाश, टीपीओ प्रोफेसर स्वाति भारद्वाज, डी.पी. सोनू यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.