[post-views]

विकास आैर आशीष के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी पुलिस

48

PBK NEWS | चंडीगढ़। यहां हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार के साथ पुलिस 4 अगस्‍त को हुई घटना को रिक्रिएट करेगी। जिला अदालत से दोनों को दो दिन के रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस दोनों के साथ पूरी घटना का सीन रिक्रिएट कर मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करेगी। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके दोस्त आशीष पर लड़की से छेड़छाड़ और किडनैपिंग की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।

वीरवार दोपहर करीब 2.30 बजे विकास बराला और आशीष को कड़ी सुरक्षा में सेक्टर-43 जिला अदालत में पेश किया गया। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड मांगा। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों को सेक्टर-26 थाने में रखा गया है।

पुलिस का कहना है कि अगले दो दिन तक आरोपियों को 4 अगस्त की रात को हुई घटना के मामले में स्पॉट पर ले जाकर तथ्यों को जुटाया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों कीपेशी के दौरान कोर्ट से यह आग्रह किया कि पूरे घटनाक्रम को रिक्रिएट करना है ताकि उसे पता चल सके कि इस घटना के पीछे आरोपियों का क्या मकसद था।

बचाव पक्ष के वकील ने पुलिस की इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि वह इस मामले मे शुरू से ही पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने अपनी मर्जी से ही इस मामले में नई धाराएं जोड़ लीं जबकि आरोपियों के पास ऐसा घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में उनके पुलिस रिमांड की मांग सही नहीं है। सभी पक्षों के सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

——-

सुबह नाश्ते में लिया दाल-पराठा

विकास बराला और आशीष कुमार की रात सेक्टर-26 थाने में गुजरी। दोनों ही देर रात तक जागते रहे। वीरवार सुबह अदालत में पेश होने से पहले दोनों को चाय दी गई। नाश्ते में दाल-पराठा दिया गया।

—–

वीरवार का घटनाक्रम

-डीएसपी सतीश कुमार सुबह 10.05 पर थाने में पहुंचे।
-एसएसपी ईश सिंघल 10.58 पर थाने में पहुंचे।
-पीडि़ता वर्णिका कुंडू के पिता वीके कुंडू भी 11.25 पर थाने में पहुंचे।
-वीके कुंडू 12.03 पर थाने से बाहर निकलकर अपने घर के लिए रवाना हो गए।
-इसके ठीक बाद 12.06 पर एसएसपी ईश सिंघल भी बाहर आ गए।
-10.58 मिनट पर पर सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में एसएसपी ईश सिंघल और डीएसपी पहुंचे।
-1.58 पर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस की गाड़ी थाने से निकली।
-2.20 पर पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर कोर्ट में पहुंच गई थी।

Comments are closed.