[post-views]

बदलाव का आइना बादशाहपुर भीड़ ने आज एकत्रित होकर दिखाया : अशोक तंवर

61

बादशाहपुर, 3 मार्च (अजय) : छात्र संघ की राजनीती से निकल कर विधानसभा की राजनीती में दस्तक देने वाले वर्धन यादव के आज कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर व् कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे जहाँ अशोक तंवर ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में होने वाली राजनितिक बदलाव का आईना आज यहाँ वर्धन यादव के समर्थन में उपस्थित लोगो के उमड़े जनसेलाब में देखने को मिल रहा है उन्होंने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए अरावली की जमीन बेचने, 200 दुकाने तोड़ने, कॉलेज की अनदेखी के मुद्दों पर सरकार को घेरा वही कार्यक्रम के आयोजक वर्धन यादव ने सभा में लोगों के बिच केबिनेट मंत्री राव नरबीर पर आज उदघाटन हुए कार्यालय को तोड़ने तथा अपने निजी प्लाट को बचाने के लिए दुकानदारों पर अत्याचार के गंभीर आरोप लगाये उन्होंने कहा कि सता के घमड में चूर नेताओं पर अब वर्धन यादव भारी पड़ेगा उन्होने कहा कि अब बादशाहपुर विधानसभा की मिट्टी पर नया रंग चढने वाला है यहाँ उमड़ी लोगों की भीड़ ने उन्हें चुनकर अब बादशाहपुर के रण में उतारा है उसे वह दोगुणा सूत के साथ लौटाने का कार्य करूंगा उन्होंने कहा कि आज वर्धन यादव ने खट्टर सरकार व मंत्री राव नरबीर की नींव को हिलाने का कार्य किया है प्रशासन उन पर दबाव बना कर परेशान कर रहा है लेकिन वह किसी दबाव को नही मानेगें फर्जी सर्टिफिकेट वालों को जेल में डालना चाहिए लेकिन ऐसा नही हो रहा है जिन्होंने चुनाव आयोग के नियमों का उलंघन कर सता में पहुँचने का कार्य किया कांग्रेस के कार्यकाल में बड़ी बड़ी इमारते यहाँ खड़ी हुई लेकिन आज सता में बेठे नेता बिल्डरों को लुटने का कार्य कर अपनी जेबे भरने का कार्य कर रहे है इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, केप्टन अजय यादव, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास, गजे सिंह कबलाना, यशपाल बत्रा, राजेश सुटा, सीमा पाहुजा, पवन पाहुजा, पंकज डावर, कुलदीप गुर्जर, प्रदीप जैलदार, मदन लाल ग्रोवर, मोहित ग्रोवर, पार्षद सुंदर सहित विभिन्न कांग्रेस नेता मोजूद थे

फोटो : कांग्रेस नेता अशोक तंवर का विशाल माला से स्वागत करते वर्धन व् अन्य

फोटो : बादशाहपुर कार्यक्रम में उमड़े जनसेलाब का द्रश्य

Comments are closed.