[post-views]

चार हत्यारोपी जेल भेजे गये

72

फतेहपुर बाराबंकी। मामूली से एक्सीडेन्ट को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने के मामले में मुकामी पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों को दबोचकर जेल रवाना कर दिया है

विदित हो कि बुधवार की सुबह मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंडितपुरवा मजरे लोहारपुर निवासी देवकली प्रसाद उर्फ शिकारी पुत्र नत्थाराम की बाइक से गांव के ही राकेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र दुर्गेश चोटिल हो गया था जिससे आक्रोशित होकर रामलखन, केदारनाथ पुत्रगण मनीराम अवस्थी, मनोज पुत्र दयाशंकर व शिवम पुत्र सुनील अवस्थी, लक्ष्मीशंकर पुत्र रामलखन, पवन कुमार पुत्र कैलाश, संतोष कुमार, राकेश कुमार पुत्रगण लल्ला अवस्थी, रमाकान्त ने देवकली को दुकान से खींचकर लाठी डन्डे, ईंटों से पीट-पीट कर मार डाला था

इतना ही नहीं गांव के बाहर देवकली के खेत में लगी मेन्था की टंकी पर भी बवाल काटते हुए उसके पिता नत्थाराम को लहूलुहान करते हुए आधा दर्जन लोगों को मारापीटा था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के अनुसार गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे इसी थाना क्षेत्र के ग्राम भटुआमऊ तिराहे के पास रामलखन, रामू, मनीष अवस्थी, रमाकान्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह भागने के लिए वाहन के इन्तजार में खड़े थे

Comments are closed.